जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- मिसेस केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज "फ्यूचर-रेडी टेक स्किल्स: मर्न स्टैक, डेटा एनालिटिक्स, एआई और एंड्रॉइड डेवलपमेंट" विषय पर दो वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह इवेंट भोपाल की सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस फर्म वेंचुरिंग डिजिटली प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर आयोजित किया गया था।इसमें रिसोर्स पर्सन थे निखिल शर्मा (को-फ़ाउंडर और सीएमओ , वेंचुरिंग डिजिटली)। उनके साथ विष्णु गुप्ता (डेटा एनालिटिक्स लीड), वकास अहमद (फुल-स्टैक डेवलपर), सत्यम मिश्रा , विजय महतो ( एंड्रॉइड डेवलपर) और निक्की कुमारी ( ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर, वेंचुरिंग डिजिटली) भी बतौर रिसोर्स पर्सन मौजूद थे। मिसेज़ केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज की प्रोफेसर-इन-चार्ज डॉ. रीता कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि वेंचुरिंग डिजिटली के साथ हमारी पार्टनरशिप यह पक्का करती है कि करिकुलम इंडस्ट्री की ज़रूरत...