सराईकेला, दिसम्बर 8 -- खरसावां। कुचाई प्रखंड के गगीरीडीपा मैदान में केएफसी गगीरीडीपा द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक दशरथ गागराई थे। फाइनल मैच केएफसी किताकुटी को 2-0 से पराजित कर डीआरबीबीएस की टीम चैंपियन बनी। प्रतियोगिता में कोल्हान प्रमंडल से 16 टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम डीआरबीबीएस को 21 हजार, उपविजेता केएफसी किताकुटी को 13 हजार, तृतीय स्थान पर रही निशा एफसी तथा चौथे स्थान पर रही स्कार एफसी की टीमों को 6-6 हजार तथा पांचवें स्थान पर रही मॉर्निंग एफसी को 5 हजार रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बेस्ट गोलकीपर, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार भी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान धर्मेंद्र सिंह मुंडा, मुन्ना सोय आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...