गिरडीह, नवम्बर 14 -- बेंगाबाद। बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि के एन बक्शी कॉलेज जैसी शिक्षण संस्थान समाज के विकास की रीढ़ है। यह केवल शिक्षा प्रदान ही नहीं करते हैं बल्कि समाज में जागरूकता, संवेदना और जिम्मेदारी की भावना को भी जगाते हैं। मंत्री गुरुवार को बेंगाबाद के के एन बक्शी कॉलेज पहुंचने के बाद उन्होंने लोगों के बीच उक्त बातें कहीं। इसके पूर्व मंत्री के आगमन पर महाविद्यालय परिवार द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य स्तर पर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक विकास की किरण पहुंचाने के लिए तत्पर हैं। ठीक उसी प्रकार शिक्षण संस्थानों की भूमिका भी महत्वपूर्ण मानी जाती है। उन्होंने कहा कि महिलाओ...