रांची, अगस्त 7 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी को इंडियन नेशनल माइन्स वर्कर्स फेडरेशन (आईएनएमएफ) का राष्ट्रीय अध्यक्ष और अभय दुबे उर्फ बड़ू दुबे को आरसीएमएस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इन दोनो के चयन पर खलारी कोयलांचल में हर्ष का माहौल है। स्थानीय श्रमिक संगठनों, कोल कर्मियों और नागरिकों ने उन्हें बधाई देते हुए आशा जताई है कि इनके नेतृत्व में देशभर के कोयला मजदूरों की आवाज और अधिक सशक्त होगी। आरसीएमएस एरिया अध्यक्ष बीएन पांडेय ने कहा है कि इनके अनुभव और सामाजिक प्रतिबद्धता से आईएनएमएफ तथा आरसीएमएस को नई दिशा मिलेगी। कहा कि अभय दुबे अपने पिता ददई दुबे के सपनों को पूरा करेंगे। ज्ञात हो कि दोनो ही देश का प्रमुख खनन मजदूर संगठन है, जो कोयला, खनिज और खदान क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों के हितों ...