प्रयागराज, दिसम्बर 25 -- नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन ने उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के मंडल व शाखा के नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा की। केएन झा को मंडल कार्यकारी अध्यक्ष, अरविंद पांडेय को संयुक्त मंडल मंत्री और विनय श्रीवास्तव को मंडल मंत्री बनाया गया। महामंत्री आरडी यादव ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान शाखा मंत्री अभिनंदन सोनकर को सम्मानित किया गया। यूनियन नेताओं ने पुरानी पेंशन बहाली, आठवें वेतन आयोग का लाभ एक जनवरी 2026 से देने, यूपीएस में कर्मचारी अंशदान वापसी और वीआरएस के दिन से पेंशन शुरू करने की मांग उठाई। कार्यक्रम में कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...