रांची, दिसम्बर 22 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के तत्वावधान में सोमवार को रातू रोड स्थित केएन कॉलोनी में प्रभात फेरी निकाली गई। गुरु गोबिंद सिंह जी के 359वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित यह प्रभात फेरी कॉलोनी की विभिन्न गलियों से गुजरी। इस दौरान पूरी कॉलोनी भक्तिमय माहौल में सराबोर दिखी और जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया। प्रभात फेरी में शामिल कीर्तन मंडली ने सुमधुर शब्द गायन कर श्रद्धालुओं को निहाल किया। सुंदरलाल मिड्ढा, सुरजीत मुंजाल, इंदर मिड्ढा, रमेश पपनेजा और अन्य सदस्यों ने जिसनो देअ किरपा ते सुख पाए गुरु दुआरे आख सुणाए... और गोबिंद गोबिंद कहै दिन राती गोबिंद गुण शबद सुणावड़ियां... जैसे शब्दों का गायन किया। नरेश पपनेजा ने बताया कि प्रभात फेरी का समापन मं...