नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता कमला नेहरू कॉलेज (केएनसी) में वार्षिक कॉलेज दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय तथा कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कॉलेज की शैक्षणिक भूमिका की सराहना की और महिलाओं की बढ़ती क्षमताओं पर जोर दिया। कॉलेज की प्राचार्या प्रो. पवित्रा भारद्वाज ने अपने पहले वर्ष के नेतृत्व में कॉलेज की उपलब्धियों, नए शैक्षणिक सहयोगों और विकसित बुनियादी सुविधाओं का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में शिक्षकों और गैर-शिक्षण स्टाफ को उनकी दीर्घकालिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। प्रो. मधु खन्ना, डॉ. भारती दवे और डॉ. मम...