पिथौरागढ़, मई 31 -- पिथौरागढ़। नगर के पीएमश्री केएनयू जीआईसी में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह पोखरिया ने की । मुख्य वक्ता ललित मोहन मुरारी,भरत सिंह एवं दिनेश चंद्र भट्ट रहे। इस दौरान वक्ताओं ने तम्बाकू सेवन से होने वाली हानियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि तम्बाकू चबाने व बीड़ी सिगरेट पीने से मुंह का कैंसर,गले का कैंसर,आंतों का कैंसर होता हैं। जीवविज्ञान के प्रवक्ता ने भी बच्चों को तंबाकू सेवन से होने वाली हानियों एवं उनसे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा कि 31 मई 1988 से विश्व धूम्रपान निषेध दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता ललित मोहन धामी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...