भदोही, दिसम्बर 1 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को हिंदी परिषद का गठन हुआ। परिषद का गठन प्राचार्य प्रोफेसर रमेशचंद्र यादव के संरक्षण में हिंदी विभाग में किया गया। इसमें सर्वसम्मति से परिषद के पदाधिकारियों का चयन किया गया। इस दौरान एमए तृतीय समेस्टर के छात्र अनुज कुमार को अध्यक्ष, एमए प्रथम समेस्टर की छात्रा साक्षी मौर्या को उपाध्यक्ष, एमए तृतीय समेस्टर की छात्रा साक्षी पाठक को सचिव एवं एमए प्रथम समेस्टर के छात्र रंगनाथ बिंद को उप सचिव चुना गया। परिषद के चुने गए पदाधिकारियों को दायित्व का बोध कराया गया। इसी तरह एमए तृतीय समेस्टर की छात्रा आराधना देवी को कक्षा प्रतिनिधि, रेशमा देवी को प्रतिनिधि, बीए पंचम समेस्टर की की छात्रा फरीदा बानों को कक्षा प्रतिनिधि बनाया गया। इस मौके पर अंकिता यादव, पायल श...