भदोही, अक्टूबर 30 -- भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी में जून माह में आए सीएम योगी आदित्यनाथ दो बड़े वादों को पूरा करने का ऐलान किया था। गंगा घाट पक्का पुल के बाद पांच माह में काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनाने का काम किया। बुधवार को जानकारी के बाद जिले के लोगों, शिक्षाविदों, गुरुजनों, विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल रहा। कंठमुक्त से सूबे के मुखिया का आभार जताया गया। बता दें कि काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को लंबे समय से विश्वविद्यालय बनाए जाने की मांग हो रही थी। एक अगस्त 1951 को स्थापित यह महाविद्यालय 75 सालों में उच्च शिक्षा में मानकों को स्थापित किया। छात्र लंबे समय से विवि बनाने की मांग को लेकर आंदोलनरत थे। इस बीच, इसी साल जून माह में जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 50 एकड़ जमीन की...