सुल्तानपुर, जुलाई 17 -- सुलतानपुर। कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान का इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केन्द्र की ओर से संचालित विभिन्न कोर्सों में प्रवेश चल रहा है। यह जानकारी केएनआई इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. शक्ति सिंह नें दी है। इन्होंने बताया कि इग्नू के तहत अध्ययन करने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित थी। छात्र हित में अब इस प्रवेश तिथि को 31जुलाई तक बढ़ाई गई है। इच्छुक विद्यार्थी या कोई व्यक्ति इग्नू के अंतर्गत एमए, बीए,बीकॉम एमकॉम,बीबीए, बीए्, एमबीए जैसे विषयों,डिप्लोमा इन हॉर्टिकल्चर डेयरी टेक्नोलॉजी रूरल डेवलपमेन्ट आदि मे डिप्लोमा कोर्सों मे तथा सर्टिफिकेट इन ह्यूमन राइट ऑर्गेनिक फॉर्मिग रूरल डेवलपमेंट बी.कीपिंग व फ़ूड न्यूट्रिशन एंड चाइल्ड केयर जैसे सर्टिफिकेट कोर्सों सहित लगभ...