सुल्तानपुर, नवम्बर 18 -- सुलतानपुर,संवाददाता। श्री विश्वनाथ पीजी कॉलेज कलान अखण्डनगर में आयोजित अन्तर्महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच खेला गया। इसमें अवध विश्वविद्यालय कैम्पस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह पक्की की। दूसरे सेमीफाइनल मैच में अवध विश्वविद्यालय विद्यालय कैम्पस की टीम ने टॉस जीतकर केएनआई सुलतानपुर को बल्लेबाजी करने का आमन्त्रण दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने को बाध्य केएनआई की टीम पारी के शुरुआत में ही दबाव में दिखी। विश्वविद्यालय कैम्पस टीम के गेंदबाज सौरभ (02/26) और शैलेन्द्र (01/12) की शानदार गेंदबाजी के दम पर केएनआई की टीम आठ विकेट खोकर मात्र 103 रन ही बना सकी। केएनआई की ओर से दिनेश निषाद ने 36 गेंद में 37 रन और कप्तान अनुभव ने 14 गेंद में 16 रन का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज कोई खास ...