सुल्तानपुर, जनवरी 30 -- सुलतानपुर। कमला नेहरू भौतिक एव॔ सामाजिक विज्ञान संस्थान स्वायत्तशासी व्यवस्था के अन्तर्गत संचालित बीए, बीएससी, बीकाम, एमए,एमएससी तथा एमकाम सत्र 2024-25 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। यह जानकारी संस्थान के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राधेश्याम सिंह नें दी। कहाकि परीक्षाफल संस्थान की वेबसाइट पर लोड कर दिया गया है। सम्बन्धित छात्र व छात्राएं वेबसाइट पर अपना अनुक्रमांक एवं जन्मतिथि अंकित कर अंकतालिका डाउनलोड कर सकते हैं। प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार सिंह ने सभी उत्तीर्ण छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...