अल्मोड़ा, अगस्त 16 -- श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। देर शाम से झांकी प्रतियोगिता शुरू हो गई। कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र में भी जन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। मनकामेश्वर मंदिर परिसर में सुबह से ही भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। मंदिर को फूल मालाओं और झालरों से सजाया गया था। केआरसी के अधिकारियों और परिजनों ने कृष्ण के बाल रूप, रास लीला और महाभारत के प्रसंगों का जीवंत चित्रण किया गया। यहां केआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर एसके यादव सहित तमाम अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...