अल्मोड़ा, दिसम्बर 2 -- रानीखेत। कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में अग्निवीर जवानों का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया है। इस बार कुल 603 जवान शपथ लेकर सीमाओं की निगहबानी करेंगे। सोमनाथ मैदान में भव्य परेड का आयोजन हुआ। केंद्र के कमाडेंट ब्रिगेडियर एसके यादव ने परेड की सलामी ली। धर्म गुरुओं ने धार्मिक ग्रंथों पर जवानों को शपथ दिलाई। इससे पहले बारी बारी से अधिकारियों ने परेड की सलामी ली। कसम परेड देखने के लिए भारी संख्या में अग्निवीरों के परिजन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...