लखीसराय, मार्च 10 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला परिषद की जमीन पर नए तरीके से किराया नामा को लेकर डीडीसी सुमित कुमार के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर जल्द से जल्द लीज डीडी कराने का निर्देश दिया है। मामले को लेकर जिला परिषद, लखीसराय स्थित केआरके उच्च विद्यालय व जिला शिक्षा कार्यालय का लीज डीड कराने का पत्र भेजा गया। पत्र मिलते ही हडकंप मचा हुआ है। वही जिला परिषद के द्वारा अपनी जमीन की तलाश के लिए अमीन के द्वारा नापी कराने व उसके आधार बनाकर जगह पर बसे लोगों को नोटिश करने का कार्य किया जा रहा है। जिप अध्यक्षा अंशु कुमारी ने बताया कि दिनांक 31 सितंबर 2024 को हुई जिला परिषद लखीसराय की सामान्य बैठक में निर्णय लिया गया था कि जिला परिषद लखीसराय की जमीन पर स्थित केआरके उच्च विद्यालय का लीज डीड का एकरारनामा कई वर्षों पूर्व पुरा हो चुका...