लखीसराय, सितम्बर 20 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद लखीसराय द्वारा शहर के प्रसिद्ध केआरके मैदान में स्थायी शौचालय निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इस मैदान में समय-समय पर विभिन्न प्रकार के सरकारी कार्यक्रमों के साथ-साथ राज्य स्तर के नेताओं एवं वीआईपी लोगों के बड़े आयोजन होते रहते हैं। ऐसे आयोजनों में शामिल होने आने वाले विशिष्ट अतिथियों एवं आम लोगों को शौचालय की सुविधा न मिलने से अक्सर परेशानी होती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद ने इस दिशा में पहल की है। नगर परिषद पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि डीएम मिथिलेश मिश्र के आदेशानुसार मैदान के ठीक पीछे, विज्ञान भवन के समीप एक बेहतर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैदान में अब तक स्थायी शौचालय की व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण आ...