लखीसराय, फरवरी 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। एनडीए के द्वारा एकजुटता दिखाते हुए विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में मंगलवार को शहर के केआरके मैदान में एनडीए कार्यकर्ता एवं नेताओं का महाजुटान होगा। एनडीए अपनी शक्ति प्रदर्शन कर विपक्ष पर मनेावैज्ञानिक बढ़त बनाने की कोशिश करेगी। जिले की राजनीति को प्रभावित करने वाले लखीसराय के विधायक सह डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के अलावा एनडीए के घटक दल बीजेपी, जदयू, लोजपा आर, रालोमो एवं हम के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई प्रदश स्तरीय नेता एवं जिला टीम कार्यक्रम में शिरकत करेगी। एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर सभी घटक दल के झंडा एवं बैनर, पोस्टर से केआरके मैदान एवं शहर का पाट दिया गया है। वहीं कार्यक्रम को लेकर केआरके मैदान में भव्य मंच एवं...