लखीसराय, अप्रैल 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत केआरके मैदान के दक्षिणी मुख्य द्वार के पास सोमवार को दिनदहाड़े एक ठेकेदार के साथ बड़ी घटना घटित हो गई। बड़हिया थाना क्षेत्र के इन्दुपुर गांव निवासी ठेकेदार सुशील कुमार एसबीआई बैंक नया बाजार शाखा से दो लाख रुपये की निकासी कर अपने गांव लौट रहे थे। सुशील कुमार ने बताया कि बैंक से पैसे निकालने के बाद उन्होंने रुपये को एक बैग में रखा था। रास्ते में केआरके मैदान के समीप उन्होंने देखा कि उनका बैग फटा हुआ है। इस पर वे एक नया थैला खरीदने के लिए रुके। इसी दौरान मौका पाकर पहले से घात लगाए दो उचक्कों ने बैग छीनने का प्रयास किया। अचानक हुई इस घटना से ठेकेदार हक्का-बक्का रह गया। भागने के क्रम में एक उचक्के को स्थानीय लोगों की मदद से टाईगर पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि दूसरा युवक, जो...