पूर्णिया, दिसम्बर 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में डीएसए ग्राउंड पर खेले गए डिस्ट्रिक लीग बी डिवीजन के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में केआरएनसीसी की टीम ने सशक्त प्रदर्शन करते हुए पीडीसीसीसी को 23 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर केआरएनसीसी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इसकी पूरी टीम 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 165 रन बना सकी। टीम की ओर से अशिफ ने 56 रन, नयन ने 27रन तथा तौफीक ने 16 रन बनाए। पीडीसीसीसी की और से गेंदबाजी करते हुए साहिल 3,साकिब 2 शनावाज 2और अकबर 1 विकेट लिया। 166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीडीसीसीसी की टीम ने 24.5ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी और 23 रनों से मैच हार गई। पीडीसीसीसी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अजमल ने 35 शानवाज ने 20और साहिल ने 16 रन ...