गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- गोरखपुर। केआईपीएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए इनक्यूबेशन सेंटर केआईपीएम इनोवेटर्स फाउंडेशन की स्थापना के लिए 2.75 करोड़ का वित्तीय सहयोग प्राप्त हुआ है। यह मान्यता प्रदेश सरकार के वन डिस्ट्रिक्ट वन इनक्यूबेशन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदान की गई है। यह स्वीकृति उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीईसी) की ओर से दी की गई है। केआईपीएम के चेयरमैन इंजीनियर आरडी सिंह ने इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन में कार्यरत सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंजीनियर शिवांश विक्रम को सम्मानित किया है। इस मौके पर संस्था की प्रबंधक श्रीमती सुनीता सिंह, प्रबंध निदेशक श्री विनोद कुमार सिंह, निदेशक डॉ. मोहम्मद जाहिद रियाज खान, विवेक कुमार ने बधाई दी है। ...