गिरडीह, अक्टूबर 16 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि खंडोली इंस्टिच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में बुधवार को दो पक्षों के बीच फिर से झड़प होने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस सिलसिले में संस्थान के ट्रस्टी आशुतोष कुमार पांडेय द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 164/2025 के तहत ट्रस्टी अरविंद मंडल, कन्हैया कुमार, प्रदीप सिन्हा सहित दस अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। भुक्तभोगी आशुतोष कुमार पांडेय द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख है कि वे जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद के बुलावे पर केआईटी पहुंचे थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी की मौजूदगी में अरविंद मंडल, कन्हैया कुमार, प्रदीप सिन्हा व दस अज्ञात लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और पॉकेट से दस हजार रुपए एवं गले से सोने का चेन छीन लिया गया। संस्थान आने पर जान से मा...