गिरडीह, दिसम्बर 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। खंडोली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (केआईटी) गिरिडीह में शुक्रवार को प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का सफल आयोजन किया गया। जिसमें विंड वर्ल्ड लिमिटेड कंपनी ने भाग लिया। इस अवसर पर 33 छात्रों का चयन कंपनी के द्वारा किया गया। कंपनी की ओर से एचआर योगेश पटेल, किशोर वसारा और सुजीत टंडेल के साथ नीरज कुमार सिंह मेडिकल इंजीनयरिंग विशेषज्ञ इंटरव्यू पैनल के सदस्य के रूप में उपस्थित थे। चयन प्रक्रिया में पहले लिखित परीक्षा, उसके बाद टेक्निकल इंटरव्यू एवं अंतिम एचआर राउंड आयोजित किया गया। इन सभी चरणों में सफल प्रदर्शन करनेवाले 33 छात्रों का चयन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य मो वसीम अहमद, चेयरमैन अरविंद कुमार तथा उपाध्यक्ष डॉ शुक्ला रानी ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। संस्...