कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर। कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड फार्मेसी में एक दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस मैप्स 2.0 का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के माध्यम से फार्मेसी, स्वास्थ्य सेवाओं, अनुसंधान व उद्योग में उभरती तकनीकों और नवाचारों पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि विश्वनाथ प्रसाद ने कहा कि एआई फार्मा सेक्टर और स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहा है। यहां देश-विदेश के 979 से अधिक शिक्षक और विद्यार्थियों ने भाग लिया। अंत में सांस्कृतिक संध्या में छात्रों ने नृत्य, संगीत और समूह प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि विश्ननाथ प्रसाद, डॉ. प्रशांत कुमार कटियार, डॉ. सोनिया पांडेय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...