कानपुर, जनवरी 10 -- भौंती स्थित पीएसआइटी के छात्रों की परीक्षा रूमा स्थित केआइटी में चल रही है। कल्याणपुर आवास विकास निवासी बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र ललक सिंह ने बताया कि बीते शुक्रवार को कार से साथियों के साथ पेपर देने केआइटी गए थे। तभी दो कारों से कालेज के ही अन्य छात्र आ गए और हमला बोल दिया। मारपीट कर कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। इसके साथ मुझे व साथी शिवांश को जमकर पीटा। गंभीर हालत में शिवांस को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ललक सिंह की तहरीर पर राज गुप्ता, रुद्रांश मिश्रा, सांई भाटिया, रौनक साहू, प्रांजल रस्तोगी, सार्थक शुक्ला, प्रियांशु तिवारी व चार अन्य अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कुलगांव चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने बताया पुरानी खुन्नस में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...