मधेपुरा, अगस्त 13 -- आलमनगर एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को चार जगहों पर शिविर लगाकर बिजली उपभोक्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री द्वारा संदेश दिया गया। बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रशांत कुमार द्वारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आलमनगर विरेंद्र कला भवन, सोनामुखी बाढ़ आश्रय स्थल स्थित पंचायत कार्यालय, खापुर पंचायत सरकार भवन और बिषपट्टी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय महदीपुर में शिविर का आयोजन कर सैकड़ों बिजली उपभोक्ताओं बुलाया गया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आम जनों को सरकार द्वारा मिल रही रियायतें और 125 युनिट मुफ्त बिजली से अवगत कराया गया। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सिधा प्रसारण के माध्यम से बताया गया कि राज्य के सभी गाँवों एवं टोलों में बिजली पहुंचाई गयी और वर्ष 2015 में सात निश्चय योजना के अन्तर्...