छपरा, अप्रैल 6 -- छपरा, एक संवाददाता। केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कर्मचारी अपने हक और अधिकार के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेंगे। नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे ने एनएम एस आर के राष्ट्रीय प्रसार सचिव डॉ कमल उसरी ने बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के प्रेक्षागृह में आयोजित 20 वां जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बातें कही। उन्होंने कहा कि जबतक सरकार नई पेंशन नीति को समाप्त कर पुरानी पेंशन नीति को लागू नहीं करेगी तबतक कर्मचारियों का संघर्ष जारी रहेगा। केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों पर उन्होंने जमकर प्रहार किया। पहला खुला सत्र का उद्घाटन बिहार राज्य राजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के मुख्य संरक्षक का. महेंद्र राय ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि इस लड़ा...