लखनऊ, अगस्त 17 -- उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने केंद्र सरकार से हर तरह के कपड़े पर जीएसटी पांच प्रतिशत लागू करने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने कहा कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री की जीएसटी में बदलाव की घोषणा से व्यापारी वर्ग काफी खुश है। उन्होंने बताया कि कॉटन धागे पर पांच प्रतिशत और पॉलिस्टर धागे पर 12 प्रतिशत जीएसटी लागू है। इसी प्रकार रेडीमेड कपड़ों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लागू है, जबकि बिना सिले कपड़ों पर पांच प्रतिशत जीएसटी है। केंद्र सरकार को सभी प्रकार के धागों ( यार्न) पर केवल पांच प्रतिशत जीएसटी लागू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले कपड़ा उद्योग पर कभी किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगता था। उस वक्त छोटे-बड़े सभी व्यापारियों का कारोबार अच्छा चल रहा था। घर-घर में कपड़ों का कारोबार होता था। संगठन के मह...