मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। एनडीए के सबसे बड़े घटक दल भाजपा में टिकटों का फैसला होना बाकी है। शनिवार और रविवार को बिहार में टिकट बंटवारे पर मंथन का लंबा दौर चला। पटना में हुए मंथन से जो बातें ऑफ द रिकार्ड आ रही हैं, वे कई भावी उम्मीदवारों के लिए खतरे की घंटी है। दरअसल, पर्यवेक्षक और वरीष्ठ नेताओं की इस बैठक में एक बड़ा संकेत दिया गया। वह यह है कि जिन सीटों पर भाजपा पिछली बार कमजोर पड़ी, वहां की सीट जीतने के लिए केंद्र की राजनीति में हाथ आजमा रहे शूरमाओं को उतारने की तैयारी में है। भाजपा पिछले विधानसभा चुनाव में विपक्ष द्वारा जीती गई सीटों पर नजर गड़ाये है। इसके लिए वह संसदीय राजनीति के धुरंधरों को विधानसभा में आजमाने का चौंकाने वाला फैसला कर सकती है। पार्टी सूत्रों क...