एटा, जुलाई 12 -- शनिवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी संजीव कुमार ने निधौलीकला ब्लॉक क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गांव धरमपुर की कार्यकत्री अंजूबाला केंद्र से नदारद मिली, इसके साथ ही चेहरा प्रमाणीकरण न किए जाने से मानदेय रोकने के साथ सेवा समाप्ति की कार्यवाई शुरू की गई। आंगनवाड़ी केंद्र गढवाला की कार्यकत्री मुन्नी देवी भी केंद्र पर नहीं मिली। कड़े निर्देशो के बाद भी चेहरा प्रमाणीकरण न करने के कारण इनका मानदेय रोकने की कार्यवाई की गई। गढवाला की कार्यकत्री प्रीति के पोषाहार वितरण में गांव वासियो की शिकायत मिलने पर उसकी जांच करने के निर्देश दिए। गांव बरिगवां की कार्यकत्री सुनीता को लापरवाही बरतने कारण मानदेय रोका गया। यहां पर लाभार्थियो के घर पर जाकर पोषाहार वितरण का सत्यापन किया गया। मोहारा की कार्यकत्री...