रांची, नवम्बर 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। अनुसूचति जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा की अध्यक्षता में कल्याण कॉम्प्लेक्स, मोराहबादी में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें बजट में प्रावधानित विभागान्तर्गत सभी योजनाओं साईकिल वितरण योजना, आवासीय विद्यालयों का संचालन की समीक्षा की गई। साथ ही वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट की तैयारी पर भी चर्चा की गई। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्गों के छात्र-छात्राओं के लिए विभागान्तर्गत प्री-मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों को योजना का सकुशल क्रियान्यवयन करने और सभी पात्र विद्यार्थियों को अतिशीघ्र योजना का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया गया। मंत्री ने छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत केंद्रांश की र...