सीवान, अगस्त 8 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी सुशील कुमार पासी ने बुधवार की शाम भगवानपुर हाट में पत्रकार वार्ता की। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. विधु शेखर पांडेय के कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि भाजपा नीत केन्द्र सरकार आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी हार से भयभीत है। इस कारण वह पूरे चुनावी प्रक्रिया को चुनाव आयोग के माध्यम से प्रभावित करने का प्रयास कर रही है। भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार जानबूझकर जिन लोगों ने लोकसभा चुनाव में वोट दिया उनका नाम काटकर गरीबों को मतदान से वंचित कर रही है। उन्होंने कहा बूथ स्तर पर मतदाताओं से मुलाकात के दौरान दर्जनों ऐसे मतदाता मिले जो जीवित हैं लेकिन उन्हें बिना कोई कारण बताए बगैर कोई सूचना दिए नाम उनका मतदाता सूची से काट द...