गढ़वा, जुलाई 19 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सांसद विष्णु दयाल राम ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस 2018 में प्रतीक्षारत लाभार्थियों को आवास मुहैया कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सफलतापूर्वक क्रियान्यवयन हो रहा है। उसके लिए सांसद ने आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2018 की सूची से झारखंड राज्य को अब तक आठ लाख 15 हजार 210 घरों का लक्ष्य आवंटित किया गया। उसके विरुद्ध सात लाख 40 हजार 973 लाभार्थियों को आवास स्वीकृत किया गया। उनमे...