लोहरदगा, मार्च 9 -- लोहरदगा, संवाददाता।झारखण्ड राज्य पेंशनर समाज, लोहरदगा के तत्वावधान में पेंशनर भवन में शनिवार को मांग दिवस मनाया गया। इस दौरान 18 महीने के रोके गये डीए का एकमुश्त भुगतान, रेल यात्रा में छूट, केंद्र सरकार द्वारा डीए-डीआर की घोषणा की तिथि से ही सभी राज्यों में लागू होना, सभी प्रकार के कर्मचारियों यथा-दैनिक वेतन भोगी, मास्टर रौल, कार्य भारित, अनुबंध, संविदा, ठेका,आउटसोर्सिंग,सहिया,आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, अल्प संख्यक स्कूल के शिक्षक और कर्मी आदि को भी सेवानिवृत्ति के पश्चात ओल्ड पेंशन की मांग भारत सरकार से की। सभी राज्यों ओल्ड पेंशन लागू करने, समान पद का समान पेंशन, 65 वर्ष में 15 फीसदी, 70 वर्ष में 25 फीसदी, 75वर्ष में 35 फीसदी, 80 वर्ष में 45 फीसदी, 85वर्ष में 60 फीसदी, 90 वर्ष में 75 फीसदी और 100 वर्ष में 100 फीसदी पे...