जमशेदपुर, मई 25 -- पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह संविधान की धज्जियां उड़ा रही है और उसे अपने अनुसार चलाना चाहती है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों के कार्यकाल में केंद्र ने संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बना दिया है, जो पहले कभी नहीं देखा गया। वे शनिवार को साकची के एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी के विरोध में रविवार को कांग्रेस द्वारा संविधान बचाओ रैली आयोजित की जा रही है, ताकि आम लोगों को केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जागरूक किया जा सके। यह रैली साकची पोस्ट ऑफिस के पास स्थित पार्किंग परिसर में होगी। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू, सह प्रभारी समेत अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। सभी प्रखंडों और ...