धनबाद, अगस्त 25 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। लोदना के भागा 12 नंबर मैदान मे भाकपा माले की एक नुक्कड़ सभा रविवार को हुई। मुख्य अतिथि निरसा विधायक अरूप चटर्जी थे। सभा की अध्यक्षता जिला सचिव बिंदा पासवान ने की ।इस दौरान काफी संख्या मे युवा एंव महिलाओं ने भाकपा माले का दामन थामा। सभी लोगो को निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने माला पहनाकर स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि भाकपा माले हमेशा गरीब, मजदूर-किसानो के अधिकार दिलाने के लिए हमेशा संघर्षशील रहते है। झरिया उजाड़ने के नाम पर केन्द्र सरकार एंव बीसीसीएल लोगो को भयभीत करके रखा है। मौके पर हरि प्रसाद पप्पू, एंव जिला सचिव बिंदा पासवान सुभाष प्रसाद सिंह, सुभाष चटर्जी,सबुर गोराई, राजेन्द्र पासवान,सपन पासवान, कामता पासवान, मनिष यादव आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...