नई दिल्ली, जुलाई 7 -- अपने सरकारी आवास के स्टोर रूम में बड़ी मात्रा में अधजले कैश मिलने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस वर्मा विवादों में घिरे हैं। उन कर कार्रवाई की मांगें लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि किसी न्यायाधीश के खिलाफ संवैधानिक प्रावधानों के तहत कार्रवाई करना एक विकल्प हो सकता है लेकिन इस प्रकिया को इस समस्या का समाधान नहीं कहा जा सकता। धनखड़ ने कहा है कि यह एक अपराध है और इस तरह के मामलों में कार्रवाई किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले की वजह से केंद्र सरकार उनके खिलाफ एक्शन नहीं ले पा रही है। धनखड़ सोमवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, कोच्चि पहुंचे थ...