कोटद्वार, अप्रैल 25 -- कोटद्वार भाजपा की ओर से नगर निगम प्रेक्षागृह में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर सम्मान सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा बाबा साहेब के सामाजिक समरसता, शिक्षा और समानता के सिद्धांतों पर चलकर देश का नेतृत्व कर रही है। सभा का आरंभ मुख्य अतिथि भाजपा सांसद एवं अनुसूचित मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री डॉ भोला सिंह, प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी और भाजपा अनुसूचित मोर्चे की राष्ट्रीय मंत्री डॉ स्वराज विद्वान ने भारत माता, बाबा साहेब आंबेडकर, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और स्वतंत्रता संग्राम सैनानी जयानंद भारतीय के चित्र के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा। ...