हल्द्वानी, दिसम्बर 16 -- हल्द्वानी/लालकुआं, हिन्दुस्तान टीम। भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार एक विधेयक से मनरेगा को गुपचुप तरीके से खत्म कर रोजगार गारंटी के वैधानिक अधिकार को समाप्त करना चाहती है। बिंदुखत्ता में हुई माले की दो दिवसीय राज्य कमेटी की बैठक में मंगलवार को उन्होंने सरकार से मांग की कि मनरेगा को मजबूत कर 200 दिन का रोजगार और 600 रुपये न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित की जाए। शहरी गरीबों के लिए भी रोजगार गारंटी लागू हो। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को भाजपा ने कॉरपोरेट लूट और सांप्रदायिकता की प्रयोगशाला बना दिया है। पलायन, विस्थापन, बंद स्कूल, स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल, जंगली जानवरों का आतंक और लावारिस पशु समस्या से राज्य जूझ रहा है। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों में मजबूत हस्तक्षेप ...