लोहरदगा, अप्रैल 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा इंटक के अध्यक्ष आलोक कुमार साहू ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और उनके खिलाफ जो आरोप पत्र दाखिल किया है उसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं। साहू ने कहा कि मोदी सरकार का यह निरंकुश कदम और राजनीतिक बदले की कार्रवाई है। नेशनल हेराल्ड और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ मनमाने और अन्यायपूर्ण संपत्ति जब्ती और आरोप पत्र दायर करना यह कानूनी प्रक्रिया का मामला नहीं यह कानून के शासन के रूप में एक राज्य प्रायोजित अपराध है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आरोप पत्र दायर करना यह विपक्ष पर सीधा हमला है। यह केंद्र सरकार के कायरता पूर्ण कार्रवाई से पूरे देश के कांग्रेसी आक्रोशित है। इसका खामियाजा केंद्र सरकार को भुगतना पड़े...