नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर लद्दाख के लोगों के साथ धोखा करने का आरोप मंगलवार को लगाया। पार्टी ने सरकार से हिंसा और डर की राजनीति बंद कर लोगों के साथ संवाद करने और प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की घटना की न्यायिक जांच की मांग की है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 'एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख के लोगों के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार को हिंसा और डर की राजनीति बंद कर संवाद करना चाहिए। इसके साथ उन्होंने पूर्व सैनिक की मौत का मुद्दा भी उठाया है। राहुल गांधी ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की घटना की न्यायिक जांच की भी मांग की है। दरअसल, 24 सितंबर को हुई हिंसा में कारगिल युद्ध में भाग ल...