हिन्दुस्तान ब्यूरो, अगस्त 3 -- बाबा विश्वनाथ (वाराणसी) को पशुपतिनाथ (नेपाल) से जोड़ने वाली सड़क पर ग्रहण लग गया है। आमस (औरंगाबाद)-दरभंगा को विस्तार देने के लिए दरभंगा-जयनगर (एनएच 527 बी) चार लेन सड़क की परिकल्पना की गई थी। लेकिन, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की ओर से रखी गई शर्तों के कारण फिलहाल इस सड़क का निर्माण अधर में लटकता दिख रहा है। परियोजना पर ग्रहण लगते देख पथ निर्माण विभाग ने इस मसले पर केंद्र सरकार से पत्राचार करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों मंत्रालय ने इस सड़क के निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक की थी। दरभंगा के दिल्ली मोड़ से शुरू होने वाली यह सड़क केवटी, औंसी, रामपुर, रहिका, पोखरौनी, कलुआही, बरदेहपुर, नरार, दुल्लीपट्टी होते हुए जयनगर में समाप्त होती है। दरभंगा से बनवारीपट्ट...