गंगापार, मई 4 -- वक्फ के प्रबंधन में पारदर्शिता के लिए संसोधन विधेयक लाकर गरीब और महिलाओं के हितों के लिए सरकार ने वक्फ की संपत्तियों पर हुए अवैध अतिक्रमण को खाली कराने में मद्दगार साबित होगा। ऐसी जमीनों को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराकर गरीब मुस्लिमों को स्वाबलंबी बनाने के साथ शिक्षा, चिकित्सा, रोज़गार के साथ विकास और उत्थान की मुख्य धारा में लाकर आर्थिक और सामाजिक सुधार के लिए प्रयास किया गया है। यह बातें भाजपा नेता नीरज त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि शनिवार को बृजमंगल सिंह इंटर कालेज रामपुर में आयोजित वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत अल्पसंख्यक प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि नवीन वक्फ बिल मुस्लिम समाज की मजबूती और समानता का आधार बनेगा। विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एजाजुद्दीन ने नए वक्फ संसोधन ...