गढ़वा, दिसम्बर 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने काम का अधिकार छीनने का काम किया है। महात्मा गांधी मनरेगा को निरस्त कर और विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम थोपकर भाजपानीत केंद्र सरकार ने ग्रामीण आजीविकाओं पर करारा प्रहार किया है। यह नया कानून लाखों ग्रामीण श्रमिकों, विशेषकर दलितों, आदिवासियों और महिलाओं के कठिनाई से जीते गए अधिकारों को कमजोर करता है। मनरेगा 100 दिनों का काम कभी भी और कहीं भी ग्रामीण भारत में मांग पर गारंटी देता था। अब 125 दिनों के दावे के बावजूद, काम आपूर्ति-आधारित है। उसमें बजट की सीमा है। केंद्र की फंडिंग कटौती और 60:40 केंद्र-राज्य विभाजन से व्यावहारिक रूप से बहुत कम दिन मिलेंगे। भुगतान में देरी होगी और श्रमिकों को समय पर मजद...