लातेहार, जून 11 -- लातेहार, प्रतिनिधि। केन्द्र के नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा देशभर में 'विकसित भारत का अमृत कालसेवा सुशासन,गरीब कल्याण उत्सव मना रही है। इसी के नीमित मंगलवार को लातेहार भाजपा जिला कार्यालय में राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता कर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों गिनाया। मौके पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि पिछले 11 साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने हर वर्ग के समावेशी विकास के लिए निरंतर काम किया है। राज्यसभा सांसद श्री वर्मा ने कहा कि भारत की विकास यात्रा में पिछले 11 वर्षों में नरेंद्र मोदी की सरकार ने हमारी 10 करोड़ महिलाओं को 90 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों में संगठित करने का कार्य पिछले 11 वर्षों में किया गया है। लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण...