नई दिल्ली, अगस्त 12 -- केंद्र सरकार ने चार नई सेमीकंडक्टर परियोजना को मंजूरी है। केंद्रीय कैबिनेट में हुए फैसलों को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 4594 करोड़ रुपये की नई परियोजनाएं एडवांस प्रौद्योगिक पर आधारित हैं, जिसमें दो ओडिसा और पंजाब व आंध्र प्रदेश में एक-एक परियोजना शामिल है। इससे पहले सरकार द्वारा छह परियोजनाएं स्वीकृत की जा चुकी हैं, जिन पर काम चल रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नई परियोजनाएं कंपाउंड सेमीकंडक्टर्स और पैकेजिंग यूनिट्स पर केंद्रित है,जो भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत करेंगे। बिना सेमीकंडक्टर्स के कोई देश विकसित नहीं कहलात। इन परियोजनाओं से भारत को वैश्विक चिप सप्लाई चेन में मजबूत मिलेगी और तकनीकी आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को बढ़ावा मिलेगा। परियोजना से इलेक्ट्रॉनिक्स ...