नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। वायु प्रदूषण कम करने और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत केंद्र सरकार ने अब तक 7,293 इलेक्ट्रिक बसों को मंजूरी दी है। सरकार का लक्ष्य देश के 169 शहरों में इस वर्ष के अंत तक कुल 10 हजार ई-बसों को सड़कों पर उतारने का है। दावा है कि इससे ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में करीब 70 फीसदी तक की कमी आएगी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 18 राज्यों के शहरों में चरणबद्ध तरीके से इन बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है। इनमें लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, इंदौर, चंडीगढ़, विशाखापत्तनम, पुदुचेरी और विजयवाड़ा जैसे शहर शामिल हैं। हाल ही में पुदुचेरी में 250 ई-बसें सड़कों पर उतारी गईं, जबकि देशभर के विभिन्न शहरों...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.