रांची, दिसम्बर 2 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में मंगलवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक हुई। बैठक में 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली वोट चोर-गद्दी छोड़ रैली में अधिक से अधिक भागीदारी झारखंड से हो इस पर जिलावार समीक्षा की गई। झारखंड में एसआईआर के तहत होने वाले मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया का विरोध करने पर भी चर्चा हुई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि केंद्र सरकार की जिम्मेदारी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना है, लेकिन अपनी जिम्मेदारी से दूर सरकार उनके अधिकारों को छीन रही है। चुनाव आयोग के माध्यम से देश में एसआईआर से विपक्ष के समर्थक मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। फर्जी मतदाताओं का नाम जोड़कर राज्यों के चुनाव में चोरी की जा रही है। देश में भय का माहौल व्या...