रांची, जुलाई 13 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। लोकहित अधिकार पार्टी और साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार साहू सहित सैकड़ों समर्थकों ने रविवार को राजद की सदस्यता ली। प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव की अध्यक्षता में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने राजद का दामन थामा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार न सिर्फ पिछड़ा, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों की विरोधी है, बल्कि वह उन राज्यों के खिलाफ भी काम कर रही है, जहां उनकी सरकार नहीं है। इसलिए ऐसी सरकार को तत्काल हटाने की जरूरत है। राजद के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण ने कहा कि बिहार में जनता डबल इंजन की सरकार से त्राहिमाम है। राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने कहा कि तेली समाज आज यहां एकजुट है, उन्हें आगे भी एकजुट रहने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसा...