धनबाद, जून 30 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। रिफ्यूजी मार्केट स्थित बिहार कोलियरी कामगार यूनियन कार्यालय में सुंदरलाल महतो की अध्यक्षता में यूनियन के महामंत्री सह विधायक अरूप चटर्जी की उपस्थिति में बैठक हुई। नौ जुलाई को प्रस्तावित हड़ताल (जो चार लेबर कोड के विरुद्ध आयोजित है) की तैयारी पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार को देश के मजदूर व किसान मुकम्मल जवाब देने के लिए नौ जुलाई को सड़क पर उतरेंगे। देशव्यापी हड़ताल को सफल करेंगे। एक जुलाई को धनबाद कोयला नगर के रीक्रिएशन क्लब में संयुक्त मोर्चा की बैठक भी बुलाई गई है। बैठक का संचालन आनंद मयीपाल ने किया। मौके पर मानस चटर्जी, हरि प्रसाद पप्पू, जोगिंदर महतो, सुरेश गुप्ता, जेके झा, तुलसी रवानी, राजेंद्र पासवान, पतित पावन माझी, कॉमरेड राणा चट्टराज, सुरेंद्र पासवान, कुंदन पासवान, कॉमरेड रहीम...